ऋषिकेश के गंगा तट पर योगासन: स्वामी चिदानंद सरस्वती बोले, 'पूरे विश्व में बढ़ रहा योग का वर्चस्व'
ऋषिकेश, 21 जून(आईएएनएस)। उत्तराखंड के ऋषिकेश में योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इसमें 25 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, राजनयिक और उच्चाधिकारियों ने गंगा तट पर योगासन किया। परमार्थ निकेतन ने इसको आयोजित किया। आध्यात्मिक संस्थान के प्रमुख स्वामी चिदानंद स्वामी ने इसे हर्ष और गौरव का विषय बताया। आध्यात्मिक गुरु ने विषय के चुनाव को भी महत्वपूर्ण माना।