'टर्मरिक लाटे' से करें दिन की शुरुआत, रहेंगे चुस्त-दुरुस्त और खुशगवार
नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। 'टर्मरिक लाटे' का स्वाद जरूर सबने लिया होगा। नाम सुनकर असमंजस में मत पड़ जाइए क्योंकि ये है हमारे लगभग हर भारतीय घर की शान, गोल्डन ड्रिंक! और जिसे भारत में पारंपरिक रूप से हल्दी वाला दूध कहते हैं। जी हां, इसे ही पश्चिमी देशों में टर्मरिक लाटे का तमगा मिला है।