ऋतु और स्थान के अनुसार औषधियों का चयन, आयुर्वेद का शाश्वत सिद्धांत
नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। आयुर्वेद में औषधियों के प्रभावी उपयोग हेतु उनका उचित ऋतु व स्थान के अनुसार संग्रह अत्यंत आवश्यक माना गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि हर औषधि की गुणवत्ता उसके संग्रह के समय और स्थान से प्रभावित होती है। हजारों वनस्पतियों के लिए निश्चित समय तय करना कठिन है, लेकिन कुछ सामान्य सिद्धांत प्राचीन ग्रंथों में वर्णित हैं।