वर्ल्ड एंब्रियोलॉजिस्ट डे, 25 जुलाई को ही पहली आईवीएफ बेबी ने रखा था दुनिया में कदम
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। 25 जुलाई को विश्व IVF दिवस मनाया जाता है, जिसे विश्व भ्रूणविज्ञानी दिवस के रूप में भी जाना जाता है। ये हमें मौका देते हैं उन महानुभूतियों को सम्मानित करने का जिन्होंने सूनी गोद को उम्मीद दी। लाखों के माता पिता बनने का सपना साकार किया। इस दिन का इतिहास आशा, विश्वास और उम्मीद के धागे से बंधा है।