क्रिकेटर ईशान किशन पुदीने की चटनी समझकर खा गए थे वसाबी
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। क्विज आधारित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नजर आए भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार उन्होंने वसाबी को पुदीने की चटनी समझकर खा लिया था, फिर उनके मुंह में तेज जलन हुई।