गुरु रंधावा ने रैपर रिक रॉस के साथ नया म्यूजिक वीडियो किया शूट
मुंबई, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। 'लाहौर', 'सूट सूट', 'इशारे तेरे' और 'मोरनी बनके' जैसे गाने देने वाले गायक गुरु रंधावा एक नए ट्रैक के लिए अमेरिकी रैपर रिक रॉस के साथ सहयोग कर रहे हैं। गुरु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस सहयोग की घोषणा की। यह फ्यूजन ट्रैक जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है।