बिग बी ने कहा, एलन मस्क 'अद्भुत इंसान', चांद पर 'केबीसी' खेलने की जताई चाहत
नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। क्विज आधारित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें एपिसोड में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एलन मस्क की तारीफ करते हुुए कहा कि वह नई चीजों का आविष्कार करते रहते हैं और उनका अगला आविष्कार अंतरिक्ष में होगा।