'द आर्चीज' से अरिजीत सिंह का 'इन राहों में' रिलीज
मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। 'द आर्चीज' के लिए सिंगर अरिजीत सिंह का नवीनतम गाना 'इन राहों में' आखिरकार रिलीज हो गया है। यह 1960 के क्लासिक रॉक'एन रोल का एक बेहतरीन गाना है, साथ ही यह वास्तव में टीनएजर फ्रेंडशिप की वाइब्रेंट एनर्जी को भी प्रदर्शित करता है।