'यात्री' में उनका किरदार अधूरे जुनून और सपनों की भावना है: सीमा पाहवा
मुंबई, 2 सितंबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री-निर्देशक सीमा पाहवा ने शेयर किया है कि आने वाली फिल्म 'यात्री' में उनका मां का किरदार अधूरे जुनून और सपनों की भावना लेकर आता है। सीमा पाहवा 'बरेली की बर्फी', 'रामप्रसाद की तेरहवीं', 'बाला', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।