'कथा अनकही' में अदिति देव शर्मा का ब्राइडल लुक कियारा आडवाणी से प्रेरित
मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)। एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा शो 'कथा अनकही' में कथा के रूप में अपनी भूमिका के लिए फैंस की पसंदीदा बन गई हैं। वह अपकमिंग वेडिंग सीक्वेंस के लिए ट्रेंडी लुक अपनाएंगी। कथा का ब्राइडल लुक बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत दुल्हनों में से एक कियारा आडवाणी से मैच करता है।