'कुछ खट्टा हो जाए' के सेट पर शानदार मोमेंट्स की झलक है 'बोतलें खोलो': गुरु रंधावा
मुंबई, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। एक्टर व सिंगर गुरु रंधावा और सई एम मांजरेकर, जिन्होंने आगरा में अपनी फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' की शूटिंग पूरी कर ली है, ने फिल्म के अपने पहले गाने 'बोतलें खोलो' की शूटिंग की है।