आईएएनएस रिव्यू : शुरू से अंत तक आपको बांध कर रखेगी 'मिशन रानीगंज', रोमांचक होगा एक्सपीरियंस
फिल्म : 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' निर्देशक: टीनू सुरेश देसाई कलाकार: अक्षय कुमार , कुमुद मिश्रा , पवन मल्होत्रा , वरुण बडोला , दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, अनंत महादेवन , जमील खान , सुधीर पांडे , रवि किशन और परिणीति चोपड़ा लेखक: विपुल के रावल , दीपक किंगरानी और पूनम गिल निर्माता: वाशू भगनानी , दीपशिखा देशमुख , जैकी भगनानी और अजय कपूर आईएएनएस रेटिंग: ****1/2