एक कॉमेडी अभिनेता डेली सोप कर सकता है, लेकिन एक डेली सोप अभिनेता कॉमेडी नहीं कर सकता : सपना सिकरवार
मुंबई, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। सिटकॉम 'मे आई कम इन मैडम' में कॉमेडी से अपने काम से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सपना सिकरवार शाेे में कश्मीरा का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक कॉमेडी अभिनेता डेली सोप कर सकता है, लेकिन एक डेली सोप अभिनेता को कभी-कभी कॉमेडी भूमिकाएं निभाने में कठिनाई हो सकती है।