'लव स्टोरी' अपने समय से आगे की थी, इसमें कुछ भी पुराना नहीं है : मिशाल रहेजा
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। यह 16 साल पहले की बात है जब अनुराग बसु की 'लव स्टोरी' प्रसारित हुई थी और आकाश सहगल और श्रुति शेखावत की कहानी ने सभी पर प्रभाव छोड़ा था। चाहे कहानी हो, किरदार हों या फिर ट्रैक 'तेरी यादें' जल्द ही काफी चर्चा में आ गया। अब, आकाश का किरदार निभाने वाले अभिनेता मिशाल रहेजा ने पुरानी यादों को ताजा किया और साझा किया कि यह अभी भी इतना प्रासंगिक क्यों है।