ग्लोबल बॉक्स-ऑफिस पर 'नेपोलियन' और 'हंगर गेम्स' से आगे निकली रणबीर कपूर की 'एनिमल'
लॉस एंजेलिस, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' ने न केवल भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर धूम मचा दी है, बल्कि 42.1 मिलियन डॉलर के साथ 'नेपोलियन' और 'द हंगर गेम्स : द बैलाड ऑफ सोंगबर्ड्स एंड स्नेक्स' को पीछे छोड़ते हुए विश्व स्तर पर नंबर 1 फिल्म बनकर उभरी है। यह आंकड़े कॉमस्कोर ने प्रकाशित किए हैं।