दिल्ली का खस्ताहाल स्कूल, 13 शिक्षक लापता, क्लास में भरी थी धूल
नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को जहांगीरपुरी जी-ब्लॉक स्थित एक एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री के मुताबिक इस दौरान स्कूल शुरू होने के बावजूद 15 में से स्कूल इंचार्ज समेत 13 शिक्षक नहीं पहुंचे। स्कूल में चारों ओर गंदगी का अंबार था। क्लासरूम की दीवारें और फ़र्श पर धूल भरी पड़ी थी। शौचालय भी बदत्तर स्थिति में थे।