जेजीयू के 12वें दीक्षांत समारोह में सुप्रीम कोर्ट जज बी.वी. नागरत्ना ने कहा, संवैधानिक संस्कृति नागरिकों को नीति निर्माताओं को जिम्मेदार ठहराने की अनुमति देती है
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी का 12वां दीक्षांत समारोह और संस्थापक दिवस समारोह 7 अगस्त को आयोजित किया गया, जिसमें 2,700 से अधिक छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई।