बाढ़ के हालातों पर केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की पंजाब सीएम मान से बात, गुरुवार को करेंगे राज्य का दौरा
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 3 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को पंजाब में बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान का आकलन करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे। इससे पहले उन्होंने बुधवार को पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बाढ़ की स्थिति को लेकर चर्चा की। बता दें कि राज्य में लगातार हो रही बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।