नौसेना में शामिल होगा तेज गति से हमला करने वाला जलपोत 'तारमुगली'
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय नौसेना को एक फास्ट अटैक जलपोत, 'आईएनएस तारमुगली' मिलने जा रहा है। नौसेना गुरुवार को इस फास्ट अटैक जलपोत को अपने बेड़े में शामिल करेगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह अटैक जहाज अब तक की अपनी विशिष्ट सेवा के दौरान तीन नामों के साथ दो अलग-अलग देशों के झंडे के नीचे काम करने का अनूठा गौरव प्राप्त कर चुका है।