नई दिल्ली, 18 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सोमवार को कहा कि हम आतंकवादियों पर पलटवार करने से संकोच नहीं करेंगे। हम अपने सैनिकों की मौत का बदला किसी भी कीमत पर लेकर रहेंगे।
पाकिस्तानी न्यूजपेपर डॉन ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बयान का हवाला देते हुए कहा, “यह महान बलिदान हमारे वीर सपूतों के दृढ़ संकल्प का एक और गौरवशाली प्रमाण है, जिन्होंने हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में कभी कोई संकोच नहीं किया। हमारी मातृभूमि अपनी एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है।"
शनिवार को सात पाकिस्तानी सैनिक सहित दो अधिकारी उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में मारे गए।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहमंद जिले में आतंकवादियों ने पुलिस चेकपोस्ट को निशाना बनाया। उन्होंने इसे निशाना बनाने के लिए हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया।
राष्ट्रपति जरदारी लेफ्टिनेंट कर्नल सैयद काशिफ अली और कैप्टन मुहम्मद अहमद बदर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे।
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा, "अगर कोई आतंकवादी हमारे सैनिकों पर हमला करेगा, तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देने में किसी भी प्रकार से संकोच नहीं करेंगे। हमारी आवाम और सेना दोनों ही आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।"
--आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी