ब्रह्मोस, टॉरपीडो, पनडुब्बी-रोधी रॉकेट लॉन्चर से लैस है युद्धपोत 'इम्फाल'
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को 15-बी स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत 'इम्फाल' की क्रेस्ट का अनावरण किया। इस जहाज का आधार 7,400 टन है और लंबाई 164 मीटर है। यह विध्वंसक जहाज अत्याधुनिक हथियारों और प्रणाली से लैस है, जिसमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, एंटी-शिप मिसाइल और टॉरपीडो शामिल हैं।