कर्क संक्रांति पर दक्षिणायन की शुरुआत, सूर्य को अर्घ्य देने से होगा लाभ
नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। बुधवार के दिन सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इसी घटना को कर्क संक्रांति कहा जाता है, और यह दक्षिणायन की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। अगले छह महीने तक सूर्य दक्षिणी गोलार्ध की ओर यात्रा करेंगे। इस दिन सूर्य और विष्णु भगवान की पूजा का प्रावधान होता है।