शिल्पकार देवी प्रसाद राय, जिनकी बनाई ‘श्रम की विजय’ और ‘शहीद स्मारक’ मूर्तियां हैं भारतीय कला के स्वर्णिम इतिहास का प्रमाण
नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। ‘देवी प्रसाद राय’...। इस नाम से भले ही आज की पीढ़ी वाकिफ न हो, लेकिन वह भारतीय कला जगत के एक चमकते सितारे थे, जिन्होंने अपनी असाधारण चित्रकला और मूर्तिकला के माध्यम से आधुनिक भारतीय कला को नई ऊंचाई प्रदान की। पद्म भूषण से सम्मानित इस महान कलाकार ने न केवल कांस्य मूर्तियों जैसे ‘श्रम की विजय’ और ‘शहीद स्मारक’ के जरिए सामाजिक यथार्थवाद (सोशल रियलिटी) को जीवंत किया, बल्कि अपने चित्रों में भारतीय संस्कृति, प्रकृति और मानवीय भावनाओं को भी शानदार ढंग से उकेरने का काम किया।
 
					 
				 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                