नाग पंचमी की विशेष पूजा से मिलेगी संकटों से मुक्ति, मिटेगा दोष
नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। सनातन धर्म में नाग पंचमी का पर्व विशेष धार्मिक महत्व रखता है। सावन मास में भगवान शिव के प्रिय नाग देवता को समर्पित यह पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से संकटों से मुक्ति मिलती है और कालसर्प जैसे दोषों का भी निवारण होता है।