राजस्थान पेपर लीक मामला : गिरफ्तार अनीता मीणा को दो दिन की हिरासत में भेजा गया
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी प्रतियोगी परीक्षा पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत अनीता कुमारी उर्फ अनीता मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को विशेष न्यायालय (पीएमएलए) जयपुर के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उसे दो दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।