राजस्थान: 6.4 करोड़ रुपए की चांदी बरामद, 3 गिरफ्तार

राजस्थान: 6.4 करोड़ रुपए की चांदी बरामद, 3 गिरफ्तार

जयपुर, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। झुंझुनू पुलिस ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और पिलानी पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 365.7 किलोग्राम चोरी का चांदी, जिसकी कीमत करीब 6.4 करोड़ रुपए है, बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

माना जा रहा है कि यह चांदी चेन्नई से चुराई गई थी, जिसे राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी स्थित एक घर से बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर और सहायक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और सर्कल अधिकारी विकास ढिंढवाल की देखरेख में, एजीटीएफ प्रभारी एसएचओ रणजीत सिंह सेवदा द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

सोलन पुलिस ने यौन उत्पीड़न के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विकास जांगिड़ (33), निखिल जांगिड़ (24), दोनों झुंझुनू के केहरपुरा खुर्द के निवासी, और राजबीर जांगिड़ (31), चूरू के बड़ी थिरपाली के निवासी के रूप में हुई है।

एसपी उपाध्याय के निर्देश पर एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और पिलानी पुलिस ने इस कार्रवाई को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया।

चेन्नई पुलिस से सूचना मिलने पर, एजीटीएफ टीम ने संदिग्धों का पीछा करना शुरू कर दिया और जयपुर से पिलानी तक कई सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया तथा अपराधियों के स्थान का पता लगाने के लिए तकनीकी खुफिया जानकारी का सहारा लिया।

अथक प्रयासों के बाद, एजीटीएफ टीम ने राजगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी में धर्मपाल जांगिड़ के घर का पता लगा लिया। जब टीम ने घर पर छापा मारा, तो अंदर छिपाकर रखी गई चांदी का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ। बरामद चांदी में बर्तन, ईंटें और सजावटी सामान शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई पुलिस ने संदिग्धों की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी दी, जिसके बाद एजीटीएफ और पिलानी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

जांचकर्ताओं ने जयपुर से पिलानी तक के रास्ते में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की जांच की और संदिग्धों का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया।

निशानदेही पर पुलिस ने पिलानी के राजगढ़ रोड स्थित उस घर पर छापा मारा, जहां चोरी की गई चांदी छिपाकर रखी गई थी। फिलहाल, तीनों संदिग्धों को सार्वजनिक शांति भंग करने से संबंधित निवारक आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

झुंझुनू पुलिस चेन्नई पुलिस की एक टीम के आने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद औपचारिक रूप से मामला सौंप दिया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

पीएसके