सुजय भद्र की आवाज जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन लटका
कोलकाता, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। कोलकाता की एक विशेष अदालत के स्पष्ट आदेश के बावजूद, पश्चिम बंगाल में स्कूल भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी सुजय कृष्ण भद्र के आवाज के नमूने के परीक्षण के लिए केंद्र संचालित ईएसआई अस्पताल में एक विशेष मेडिकल बोर्ड के गठन को लेकर जटिलताएं जारी हैं।