2007 की धोनी की टीम से इस बार थोड़ी अलग होगी टीम इंडिया की विजय परेड
नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 को जीतकर घर वापस आ चुकी है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद विजेता टीम मुंबई जाएगी और विजय परेड में हिस्सा लेगी। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भी भारतीय टीम ने 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप जीता था।