'डी54' मेकर्स ने जारी की धनुष की नई फोटो, फोन बूथ पर नजर आए अभिनेता
चेन्नई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। विग्नेश राजा के निर्देशन में बन रही धनुष स्टारर एक्शन फिल्म 'डी54' की शूटिंग जोरों पर है। इस बीच निर्माताओं ने सेट से एक नई फोटो जारी की, जिसमें धनुष फोन बूथ पर नजर आए।