पाक कलाकार को लेकर विवाद, नसीरुद्दीन शाह बोले, 'कास्टिंग का जिम्मेदार दिलजीत नहीं, डायरेक्टर'
मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। जाने-माने एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बेबाकपन के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर फिल्मों और राजनीति पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस कड़ी में उन्होंने फिल्म 'सरदार जी 3' विवाद मामले में अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ का खुलकर समर्थन किया। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारतीयों में पाकिस्तान को लेकर नाराजगी है, जिसके बाद से लोग पड़ोसी मुल्क के साथ-साथ पाकिस्तानी कलाकारों का भी विरोध कर रहे हैं।