आखिर क्यों कम फिल्में करते हैं विक्रांत मैसी? एक्टर ने दी जानकारी
मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी आने वाली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' के प्रमोशन में जुटे हैं। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि किसी भी फिल्म को बनाने में दो अहम हिस्से होते हैं, पहला फिल्म की शूटिंग करना, किरदार निभाना, कैमरे के सामने अपनी भूमिका को अच्छे से निभाना और दूसरा, योजना के मुताबिक सही तरीके से जमीन पर उतारना और उस पर काम करना। इन दो तरीकों के बीच संतुलन बनाना जरूरी होता है।