जन्मदिन विशेष : जब संजय मिश्रा ने अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में जाने से किया था मना
मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। वह अभिनेता जो पर्दे पर आते ही सीन को अपना बना लेता है, कभी ‘दुबे जी’ बनकर, तो कभी ‘बाबूजी’ बनकर। चेहरे पर एक सहज मुस्कान, आंखों में गहराई और आवाज में अपनापन। यह कोई और नहीं संजय मिश्रा हैं, हिंदी सिनेमा के सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक।