पंकज त्रिपाठी ने मुझे किरदारों को निभाने का एक नया नजरिया दिया : खुशी भारद्वाज
मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री खुशी भारद्वाज हाल ही में रिलीज वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के नए सीजन में अपने काम के लिए दर्शकों से मिल रही सराहना से काफी खुश हैं। उन्होंने इस शो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि अभिनेता ने उन्हें आने वाले किरदारों को निभाने का एक नया नजरिया दिया है।