कृति सेनन बर्थडे स्पेशल : रैंप शो पर पहली 'हार' से लेकर बॉलीवुड में चमकने तक का सफर
मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। कृति सेनन आज बॉलीवुड की चमकती हुई स्टार हैं, जिन्हें नेशनल अवॉर्ड जैसे बड़े सम्मान से नवाजा जा चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस चमक के पीछे संघर्ष और जीवन के कई उतार-चढ़ाव भी हैं। इस सफलता के पीछे कई ऐसे पल छिपे हैं, जिन्होंने उनकी आंखों से आंसू भी छलका दिए थे। एक बार ऐसा भी पल आया था, जब कृति रैंप शो पर फूट-फूटकर रोने लगी थीं। यह घटना उनके करियर के शुरुआती दिनों की है, जब वह मॉडलिंग कर रही थीं और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की जद्दोजहद में थीं।