'ओपेनहाइमर' ने पांच गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स किए अपने नाम, 'सकसेशन' को मिले चार
लॉस एंजेलिस, 8 जनवरी (आईएएनएस)। 'ओपेनहाइमर' ने रविवार (यूएस पैसिफ़िक टाइम) को 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उसी तरह राज किया, जिस तरह एक बार समर बॉक्स ऑफिस पर उसका दबदबा था।