'सेना की दुनिया को अच्छी तरह समझती हूं', चित्रांगदा सिंह ने साझा किया 'द बैटल ऑफ गलवान' का खास अनुभव
मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मों की दुनिया में कई बार कुछ मौके अचानक ही मिल जाते हैं, जिनकी उम्मीद नहीं होती। ऐसे ही एक खास मौके ने अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को नया अनुभव दिया। इन दिनों चित्रांगदा सलमान खान की 'द बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।