अदिति सहगल ने अपने स्टेज नाम 'डॉट' के पीछे का किया खुलासा
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली इंडी म्यूजिशियन और अभिनेत्री अदिति सहगल ने अपने स्टेज नाम 'डॉट' को अपनाने के पीछे के असली कारण का खुलासा किया है।