क्या चीन पर अमेरिका का नया टैरिफ वैश्विक व्यापार पर डालेगा असर? डेनमार्क के पूर्व राजदूत फ्रेडी स्वेन ने रखे विचार
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में डेनमार्क के पूर्व राजदूत फ्रेडी स्वेन ने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास की सराहना की। आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के साथ-साथ अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चीन पर लागू ताजा टैरिफ का वैश्विक व्यापार पर क्या असर पड़ेगा।