एचएसबीसी ने भारत में 'इनोवेशन बैंकिंग' को लॉन्च किया, स्टार्टअप्स को मिलेगी मदद
नई दिल्ली, 9 अक्तूबर (आईएएनएस)। एचएसबीसी इंडिया ने गुरुवार को भारत में 'इनोवेशन बैंकिंग' को लॉन्च किया। इसके जरिए बैंक कारोबारियों को उनके व्यापारों को आगे बढ़ाने में (शुरुआत से लेकर आईपीओ तक) में मदद करेगी।