नवंबर में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दर बढ़कर 5.55 फीसदी हुई
नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दर अक्टूबर में चार महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर पहुंचने के बाद नवंबर में फिर से बढ़कर 5.55 प्रतिशत हो गई। खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों से जीवन यापन की लागत बढ़ गई और साथ ही घरेलू बजट भी बढ़ गया।