डेनमार्क स्थित सीओडब्ल्यूआई ने अपनी भारतीय शाखा के लिए उद्योग की पहली पितृत्व अवकाश नीति शुरू की
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। लगभग अरब डॉलर के वैश्विक कारोबार वाली वैश्विक इंजीनियरिंग और डिजाइन कंसल्टेंसी सीओडब्ल्यूआई ए/एस की सहायक कंपनी सीओडब्ल्यूआई इन इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में अपने पुरुष कर्मचारियों के लिए एक इंडस्ट्री फर्स्ट पहल लागू की है।