एआई घोटाले में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के सीईओ बर्खास्त, मनोज भार्गव नए अंतरिम प्रमुख
सैन फ्रांसिस्को, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के प्रकाशक ने पत्रिका के सीईओ रॉस लेविनसोहन को बर्खास्त कर दिया है, क्योंकि पत्रिका ने गैर-मौजूद लेखकों और एआई-जनरेटेड प्रोफ़ाइल चित्रों के साथ लेख प्रकाशित किए थे।