हेल्थटेक फर्म प्रिस्टिन केयर का राजस्व वित्तवर्ष 23 में 45% बढ़ा, घाटा 383 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। हेल्थकेयर यूनिकॉर्न प्रिस्टिन केयर ने वित्तवर्ष 2023 में राजस्व में 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 453 करोड़ रुपये हो गई, क्योंकि पिछले वित्तीय वर्ष में इसका घाटा 38.2 प्रतिशत बढ़कर 383 करोड़ रुपये हो गया।