'2023 जैसे बाजार प्रदर्शन की उम्मीद करना मुश्किल'
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। वर्ष 2023 बाजारों के लिए एक शानदार वर्ष रहा है, फ्रंटलाइन सूचकांकों और व्यापक बाजारों दोनों के लिए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एमडी और सीईओ धीरज रेली कहते हैं, इसने एक बार फिर खुदरा/एचएनआई खरीद का प्रभाव दिखाया और जब एफपीआई भी खरीदार बन गए, तो पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं है।