भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद, सोना निचले स्तर पर कर रहा कारोबार
मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को सीमित दायरे में बंद हुआ। कारोबार के अंत में ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स 9.83 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के बाद 79,496.15 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 6.90 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के बाद 24,141.30 पर बंद हुआ।