एशियन पेंट्स ने 42.4 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 694 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया
नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस) । एशियन पेंट्स लिमिटेड ने शनिवार को जुलाई-सितंबर अवधि (वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही) में 42.4 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 694.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,205.4 करोड़ रुपये था।