निफ्टी लुढ़का, अधिकांश सेक्टर लाल निशान में हुए बंद
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। निफ्टी ने कमजोर एशियाई समकक्षों के साथ सप्ताह की शुरुआत 19,630 पर धीमी गति से की। प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा कि दिन के दौरान, रिकवरी का प्रयास देखा गया लेकिन ये टिक नहीं पाया और निफ्टी 109.55 अंकों की गिरावट के साथ 19,528.75 पर बंद हुआ।