भारत में सेवा क्षेत्र की वृद्धि सितंबर में 13 साल के उच्चतम स्तर पर : एसएंडपी सर्वे
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत का सेवा क्षेत्र सितंबर में मजबूत गति से बढ़ा है। सकारात्मक मांग के माहौल में नए कारोबार और उत्पादन को बढ़ावा मिला है। ये बात गुरुवार को जारी एसएंडपी ग्लोबल सर्वे में कही गई है।