क्रोमा ने आईफोन 15 पेश करने के लिए क्रूज शिप पर पॉप-अप एक्सपीरियंस की मेजबानी की
नई दिल्ली, 29 सितंबर (आईएएनएस)। इनोवेटिव कस्टमर एक्सपीरियंस को नेक्सट लेवल पर ले जाते हुए, टाटा समूह के भारत के भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर क्रोमा ने यात्रियों को आईफोन 15 सीरीज का अनुभव प्रदान करने के लिए एक क्रूज शिप पर पहली बार रिटेल पॉप-अप एक्सपीरियंस की मेजबानी की है।