शिक्षा का विस्तार: क्या जेन एआई प्लेटफ़ॉर्म से वह बदलाव आएगा जिसका भारत इंतज़ार कर रहा है?
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिक्षा के तरीकों पर 1984 में बेंजामिन ब्लूम के मौलिक अध्ययन के बाद से 'दो सिग्मा समस्या' शिक्षा के सिद्धांत में विश्व स्तर पर सर्वाधिक स्वीकृत अवधारणाओं में से एक बन गई है। प्रसिद्ध अध्ययन प्रयोगों के एक सेट पर आधारित था जिसका निष्कर्ष है कि प्राइवेट ट्यूशन के चलते औसत छात्र सिर्फ क्लास में पढ़ने वाले छात्रों से दो मानक विचलन (सिग्मा) बेहतर प्रदर्शन करता है।