सरसों तेल के नये विज्ञापन में बोमन ईरानी, नीना गुप्ता के बीच दिखी नोकझोंक
सरसों तेल के अग्रणी ब्रांड पी मार्क मस्टर्ड ऑयल द्वारा शुरू किए गए नवीनतम विज्ञापन अभियान में दो प्रसिद्ध हस्तियां - बोमन ईरानी और नीना गुप्ता – दिख रही हैं जिससे विज्ञापन फिल्म में और अधिक स्टार पावर जुड़ गया है।