रूबी मिल्स ने दी लंबित मुकदमों व विवादों की अपडेट जानकारी
नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। रूबी मिल्स ने श्रीम कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर कंपनी याचिका के संबंध में 5 जनवरी को (अपने रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल के माध्यम से) एक खुलासा किया है। पहले राजपूत रिटेल लिमिटेड (आरआरएल) के नाम से जाने जाने वाली श्रीम कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड ने आरआरएल और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई/बैंक) के प्रमोटरों/निदेशकों के बीच विवादों से संबंधित याचिका कंपनी के खिलाफ दायर की थी।